एक रिवायत बयान की जाती है के हज़रते आदम अलैहिस्सलाम के पुतले पर इब्लीस ने थूक दिया तो अल्लाह त'आला ने वहाँ से मिट्टी निकाल कर कुत्ता बना दिया (मुलक्खसन)
मैं (अब्दे मुस्तफ़ा) ने बाज़ लोगो को ये भी कहते हुए सुना के "चूँकि हज़रते आदम अलैहिस्सलाम की मिट्टी से कुत्ते को पैदा किया गया इसी लिए ये जानवर वफादार होता है और नापाक इस लिए के इब्लीस का थूक शामिल है"
इस रिवायात में इतने बारीक़ नुकतो को देख पाना हमारे बस की बात नहीं अलबत्ता जो हमारी आँखों ने देखा उसे बयान करते है
इस रिवायात के मुताल्लिक़ हज़रत अल्लामा मुफ़्ती वकारुद्दीन क़ादरी रज़वी रहमतुल्लाही त'आला अलैह फरमाते है के ये रिवायात बे बुनियाद और लगव (बकवास) है, सहीह रिवायात में इसका कोई तज़किरा नहीं मिलता।
(وقار الفتاوی، ج1، ص344)
अ़ब्दे मुस्तफ़ा
Post a Comment
Leave Your Precious Comment Here