हर लड़का चाहता है कि उसे अच्छी लड़की मिले जो ज़िन्दगी भर उस का साथ निभाए, इसी लिये रिश्ता ढूंढते वक़्त काफी छान बीन भी की जाती है।
लड़की भी चाहती है कि उसे ढेर सारा प्यार देने वाला शौहर मिले जो उस का हमेशा खयाल रखे लेकिन ऐसा बहुत कम होता है क्योंकि हम इन चीज़ों को हुस्न और दौलत के बाज़ार में तलाश करते हैं।
लड़की के घर वाले लड़के की आमदनी, घर और दौलत में खुशी ढूँढते हैं तो लड़के वालों को भी दौलत और हुस्न में खुशियों की बहार नज़र आती है लेकिन जब ये चीज़ें वक़्त के साथ चली जाती हैं तो सब कुछ खत्म हो जाता है।
ये चीज़ें हमें सिर्फ "दीनदारी" में मिल सकती हैं जिसे आज कल बहुत कम लोग देखते हैं।
अ़ब्दे मुस्तफ़ा
Post a Comment
Leave Your Precious Comment Here