इंस्टाग्राम पर मुस्लिम लड़कियों की बुरी हा़लत

एक गाना मशहूर हुआ यानी ट्रेंड में आ गया, फिर उस पर रील्स (Reels) बनना शुरू हुईं, एक दिन भी ठीक से नहीं गुज़रा था कि एक लाख से ज़्यादा विडियोज़ (Videos) बन गईं। इस भीड़ में हज़ारों मुस्लिम लड़कियां इस तरह मौजूद हैं कि हर तीन से चार विडियोज़ के बाद कोई एक मुस्लिम लड़की बे-हयाई को फ़रोग़ देते हुए नज़र आ रही है। हालत ये है कि हम जो अंदाज़ा लगाएँगे उस से कहीं ज़्यादा मुस्लिम लड़कीयां इंस्टा ग्राम पर अपनी हदें पार कर रही हैं। 

ये वो लड़कियां हैं जिन्हें माँ बाप ने पढ़ने के लिए घर से बाहर भेजा है लेकिन ये इस का नाजाइज़ फ़ाइदा उठाते हुए ऐसे काम कर रही हैं। निक़ाब और हिजाब की आड़ में पर्दे की इज़्ज़त को पामाल किया जा रहा है। माँ बाप तो अंधे बने बैठे हैं जिन्हें कुछ ख़बर ही नहीं या शायद सब कुछ जानते हुए अंजान बनना चाहते हैं। 

ये एक ऐसी हक़ीक़त है जिसे अ़वामी सतह पर आ कर महसूस किया जा सकता है। जलसे के मिंबर पर बैठ कर देखने से सब हरा-भरा नज़र आता है। नारे और जज़बाती माहौल से लगता है कि सब ठीक चल रहा है लेकिन हालात बहुत बुरे हैं। ऐसे में हमारे उलमा और मुफ़क्किरीने क़ौम की ज़िम्मेदारियाँ और बढ़ जाती हैं लिहाज़ा गुज़ारिश है कि अपना हिस्सा शामिल करें और जिस तरह हो सके इन मौज़ूआत पर बात करें। 

अ़ब्दे मुस्तफ़ा

Post a Comment

Leave Your Precious Comment Here

Previous Post Next Post