स्मार्ट फोन का इस्तिमाल करने वाले बेश्तर लोग जानते हैं कि यू ट्यूब क्या है लिहाज़ा इस बारे में ज़्यादा लिखने की ज़रूरत नहीं है।
शॉर्टकट में इतना जान लीजिये कि ये एक वेबसाईट है जो वीडियोज़ के लिये बनायी गई है।
इसमें कोई भी कहीं से भी वीडियोज़ रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकता है और फिर शेयरींग के ज़रिये कई लोगों तक पहुँचा सकता है।
यू ट्यूब ने कई लोगों को काफी फाइदा दिया है, जिन लोगों को मुश्किल से उनके मुहल्ले वाले भी नहीं जान पाते आज यू ट्यूब की वजह से वो लाखों लोगों में मशहूर हैं, ये अलग सी बात है कि उन्होंने किस तरह की वीडियोज़ से शोहरत हासिल की।
देहात में एक तक़रीर करने वाले को ज़्यादा से ज़्यादा कितने लोग जान पाते लेकिन ये यू ट्यूब ही है कि उन्हें "इन्टरनेशनल" लेवल पर मशहूर कर दिया।
इससे आप हज़ारों किलोमीटर दूर रहने वाले किसी आलिम की तक़रीर को फ़्री में सुन सकते हैं!
ये तो हुयी एक फायदे की बात लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स को देखकर ऐसा लगता है कि ये यू ट्यूब नहीं बल्कि "गुमराही ट्यूब" है। एक शख्स ने यू ट्यूब खोला और तक़रीर सुननी शुरू कर दी, उसे पता ही नहीं कि तक़रीर करने वाला किस ग्रुप से ताल्लुक़ रखता है और उसके नज़रियात कैसे हैं!
फिर धीरे धीरे उसकी बातें अच्छी लगने लगी, अब वो जो भी कहता है इसके लिये हर्फ -ए- आखिर होता है और वो शख्स इस तरह गुमराही के कुएँ में जा गिरता है!
मेरे एक दोस्त जो लोगों को नेकी की दावत भी दिया करते हैं और बड़े अच्छे अखलाक़ के मालिक हैं, एक दिन इसी यू ट्यूब के ऊपर गुफ्तगू चल रही थी तो उन्होंने एक मुक़र्रिर का नाम लेते हुये कहा कि फुलाँ साहिब भी बहुत अच्छा बयान करते हैं.........,
मैं तो फुलाँ साहिब का नाम सुनकर बिल्कुल हैरान हो गया क्योंकि उनका ताल्लुक़ एक गुमराह फिरक़े से है! पाकिस्तान के रहने वाले हैं और अपनी इमोशनल एक्टिंग के लिये जाने जाते हैं।
जब मैने अपने दोस्त को ये बताया तो थोड़ी देर के लिये उनकी आंखें बड़ी हो गयी फिर उन्होंने आयिन्दा से फुलाँ साहिब के बयानात ना सुनने का अहद किया।
ना जाने कितने लोग इस यू ट्यूब की वजह से गुमराह हुये हैं।
नौजवानों का एक बहुत बड़ा तबक़ा इस दलदल में फँस चुका है जिनके निकलने की कोई राह नज़र नहीं आती!
अगर आप यू ट्यूब का इस्तिमाल करते हैं तो बहुत ही एहतियात के साथ करें, उलमा -ए- अहले सुन्नत के इलावा किसी का बयान ना सुनें।
कहीं ऐसा ना हो कि ये यू ट्यूब आपके लिये गुमारही ट्यूब बन जाये।
अ़ब्दे मुस्तफ़ा
Post a Comment
Leave Your Precious Comment Here