एक सहाबिया का तलाक़ माँगना मन घड़त क़िस्सा
सही मुस्लिम शरीफ़ का हवाला देकर ये वाक़िया बयान किया जाता है कि एक सहाबिया रात-भर अपने शौहर के लिए पानी लेकर खड़ी रहें और जब सुबह शौहर ने देखा तो ख़ुश हो कर इनाम मांगने का हुक्म दिया, बीवी ने इनाम में तलाक़ मांगी और वजह ये बताई कि मैं आपके साथ कई सालों से हूँ और आपको कभी सर में दर्द तक नहीं हुआ और मैंने सुना है कि जिसे तकलीफ़ ना पहुंचे उस का ईमान कमज़ोर होता है, फिर वो दोनों अपना मुआमला लेकर बर्गाह रिसालतﷺ मैं जाने लगे तो रास्ते में सहाबी गिर गए और पांव में चोट लग गई, बीवी ने कहा कि अब फ़ैसला हो गया है और वो वापिस आ गए (यानी अब तुम्हें तकलीफ़ पहुंची है तो साबित हो गया कि ईमान कमज़ोर नहीं
ये क़िस्सा सोशल मीडीया पर बहुत आम किया गया है हत्ता कि एक-बार तो एक मुफ़्ती साहिब ने भी मुझसे बयान किया (अगरचे इन्होंने ये बता दिया कि मुस्लिम शरीफ़ के हवाले के साथ उन्हें कहीं से मिला है), कुछ लोगों ने उसे रिकार्ड कर के यूट्यूब पर डाल दिया है और उन वीडीयोज़ को देखने वालों की तादाद लाखों में है
ये वाक़िया मुस्लिम शरीफ़ में कहीं नहीं मिला, कई तलाश करने वालों ने उसे तलाश किया लेकिन ऐसी कोई रिवायत सही मुस्लिम में नहीं है, ये क़िस्सा मन घड़त है जो किसी ने ग़लत हवाला लिख कर आम किया है, जो लोग उसे बयान करते हैं उन पर लाज़िम है कि इस का हवाला दें वर्ना ऐसी बेअसल बातों को नबी करीमﷺ के ज़माना मुबारका और आपके सहाबा किराम की तरफ़ मंसूब करने से तौबा करें
अबद मुस्तफ़ा
Post a Comment
Leave Your Precious Comment Here